पहले शीशा तोड़ा, लैपटॉप से की कोडिंग और चोरी कर ले गए कार

punjabkesari.in Tuesday, Feb 08, 2022 - 11:53 AM (IST)

मंडी : बदलते वक्त के साथ अब चोरों ने भी नए तरीके इजाद कर लिए हैं। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से एक कार चुराने के लिए चोरों ने लैपटॉप से की कोडिंग की और फिर कार को लेकर रफूचक्कर हो गए। चोरों ने जो कार चुराई है वो पंचायत प्रधान की है। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे पूरी घटना कैद हो गई है। प्रधान से पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। घटना मंडी जिला के औट थाना क्षेत्र के तहत आने वाले औट गांव की है। पंचायत के प्रधान भूषण वर्मा ने इस कार (एचपी 49 ए 5009) को 34 लाख में खरीदा था। वे जब आज सुबह जब उठे तो घर के बाहर अपनी कार को नदारद पाया। ऐसे में उन्होंने पहले अपने भाई को फोन करके पूछा कि कहीं वो गाड़ी लेकर कहीं गया तो नहीं है। भाई ने जब इस बात से इनकार किया तो उनका नजर जमीन पर पड़े कुछ कांच के टुकड़ों पर पड़ी तो उन्हें शक हुआ कि कार चोरी हो गई है। 

इसके बाद सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिखाई दे रहा था कि कि चोर रात 2.10 पर गाड़ी के पास लैपटॉप लेकर पहुंचे और कार को चुराने की कार्रवाई शुरू की। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद वे 3.10 बजे कार को स्टार्ट करके चोर कार को चुराकर फरार हो गए। भूषण वर्मा ने बताया कि उन्होंने औट थाना में शिकायत दर्ज करवा दी है और पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी दे दी है। औट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललित महंत ने बताया कि सभी थानों को इस संदर्भ में अलर्ट कर दिया गया है और पंजाब पुलिस को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। गाड़ी को तलाशने के प्रयास किए जा रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News