कचरे में लगी आग ने तिब्बती मार्कीट में बरपाया कहर, एक लाख का नुक्सान

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2019 - 04:35 PM (IST)

पांवटा साहिब (प्रेम वर्मा): पांवटा साहिब के पी.डब्ल्यू.डी. रैस्टहाऊस के सामने बनी तिब्बती मार्कीट में भयंकर आग लग गई। इसका कारण पी.डब्ल्यू.डी. रैस्टहाऊस के पीछे फैंके गए कचरे में लगी आग को बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 1 बजे अचानक तिब्बती मार्कीट में आग फैल गई। इसकी चपेट में आधा दर्जन के करीब दुकानें आ गईं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर थोड़ी ही देर में काबू पा लिया। इससे पहले स्थानीय लोगों ने भी आग को फैलने से रोका।
PunjabKesari, Fire Image

पी.डब्ल्यू.डी. के अधिकारियों से की जाएगी शिकायत

इस बारे में दुकान मालिक फांगचू ने बताया कि तिब्बती मार्कीट में पी.डब्ल्यू.डी. के विश्राम गृह के पीछे किसी ने कचरे में आग लगाई थी जो-धीरे धीरे 4 दुकानों में भी फैल गई, जिसके कारण करीब 1 लाख रुपए तक का नुक्सान दुकानदारों को हुआ है। उन्होंने कहा कि पी.डब्ल्यू.डी. के अधिकारियों से इस बारे में शिकायत की जाएगी।
PunjabKesari, Fire Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News