मलाणा के नीरांग गांव में 3 मंजिल मकान जलकर राख, 4 लाख रुपए का नुक्सान

punjabkesari.in Thursday, Jun 10, 2021 - 07:47 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन): कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी के अंतर्गत आते मलाणा के नीरांग गांव में देर रात एक 3 मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया। इस घटना में लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार देर रात अचानक 3 मंजिला मकान में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए तथा घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि पल भर में ही पूरा मकान जलकर राख हो गया।

सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग के वाहन भी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। अग्निशमन विभाग के अधिकारी दुर्गा सिंह ने बताया कि आग लगने के कारण घर में रखा हुआ सारा सामान जल गया है। इस घटना में सावित्री देवी की 4 लाख रुपए की संपति नष्ट होने का अनुमान है जबकि 20 लाख रुपए की संपति को जलने से बचा लिया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। एसडीएम कुल्लू डॉ. अमित गुलेरिया ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेज दिया है जोकि नुक्सान का आकलन करेगी। प्रशासन की ओर से भी प्रभावित महिला की हरसंभव मदद की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News