Hamirpur: चिट्टे के साथ 3 गिरफ्तार, आराेपियाें में बैंक अधिकारी भी शामिल

punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 11:54 PM (IST)

हमीरपुर: नशा माफिया के खिलाफ हमीरपुर पुलिस ने देर शाम एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सदर थाना हमीरपुर की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को चिट्टे (हैरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। इस मामले में चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि पकड़े गए आरोपियों में एक बैंक अधिकारी भी शामिल है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई 2 अलग-अलग स्थानों पर की गई। पुलिस टीम ने बाल स्कूल हमीरपुर के मैदान के समीप 2 आरोपियों को दबोचा, जबकि तीसरे आरोपी को जिला मुख्यालय के पास पक्का भरो क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि इनमें से एक आरोपी आदतन अपराधी है और उस पर पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

पुलिस ने तीनों मामलों में अलग-अलग एफआईआर  दर्ज कर ली हैं। पकड़े गए आरोपियों का मेडिकल और ड्रग टेस्ट करवाया गया है, हालांकि रिपोर्ट अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। पुलिस ने फिलहाल बरामद किए गए नशीले पदार्थ की सही मात्रा का खुलासा नहीं किया है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक हमीरपुर बलवीर ठाकुर ने बताया कि पुलिस नशे के सौदागरों पर नकेल कसने के लिए तत्पर है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News