Bilaspur: अमरपुर में बेकरी फैक्टरी में लगी भीषण आग, 10 लाख रुपए का नुक्सान

punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 08:16 PM (IST)

घुमारवीं (जम्वाल): बिलासपुर जिला के घुमारवीं उपमंडल के तहत अमरपुर पनौल में एक बेकरी फैक्टरी में आग लग गई, जिससे लाखों रुपए का नुक्सान हो गया। आग से दुकान का अधिकांश सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने का पता बुधवार सुबह लगभग 5 बजे कर्मचारी मनोज को उस समय लगा जब उसकी आंख खुली और जलने की दुर्गंध आ रही थी। उसने तुरंत मालिक सतबीर ठाकुर को सूचना दी। आस-पड़ोस के लोगों ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक सामान जलकर राख हो गया था।

इस घटना में 2 फ्रिज, मिक्सिंग मशीन, एक वजन मशीन, 70 बोरी मैदा, 40 बोरी चीनी और तैयार किए हुए कई बेकरी उत्पाद सहित अन्य सामान जल गए। इससे लाखों रुपए के नुक्सान का अनुमान है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात को दुकानदार सतवीर सिंह पुत्र निक्का राम निवासी अमरपुर (पनौल) की बेकरी में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी तथा लगभग 10 लाख रुपए का नुक्सान हो गया है। हलका पटवारी ने मौके का मुआयना कर रिपोर्ट तैयार कर ली है तथा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News