शिमला के ननखड़ी में भीषण आग्निकांड, 5 मकानों के जलने से करोड़ों रुपए का नुक्सान

punjabkesari.in Thursday, Feb 25, 2021 - 10:14 PM (IST)

शिमला (योगराज/विषेशर): शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के तहसील ननखड़ी के अड्डू में गांव भीषण हुए अग्निकांड में 5 मकान जलकर राख हो गए हैं।  इस घटना में  12 परिवार प्रभावित हुए हैं । अग्निकांड  से प्रारंभिक तौर पर डेढ़ करोड़ रुपए का नुक्सान आंका  जा रहा है। देर शाम तक प्रशासन, पुलिस, ग्रामीण और होमगार्ड के जवान आग पर काबू पाने में जुटे रहे। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम अड्डू गांव के एक मकान में अचानक आग लग गई। आसपास लकड़ी के मकान होने पर देखते ही देखते आग अन्य मकानों तक तेजी से फैल गई। इससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास किए और मामले की सूचना पुलिस, प्रशासन और अग्निशमन विभाग को दी। इसके बाद दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।
PunjabKesari, Fire in Shimla

सूचना के मुताबिक अग्निकांड में सुरेश कुमार पुत्र रूप सिंह, रूप सिंह पुत्र सागर दास, रुमाल सिंह पुत्र गोकल राम और टेक चंद पुत्र साध राम का परिवार प्रभावित हुआ है । घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों ने आग को काबू करने की बहुत कोशिश की लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि इसे काबू करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हादसे की पुष्टि तहसीलदार ननखड़ी वीना ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं प्रभावितों को राहत राशि  दी जा रही । प्रारंभिक जानकारी के अनुसार 12  रिवार प्रभावित हुए हैं। इस अग्निकांड में अनुमानित नुक्सान 1.5 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है। अग्निकांड में 41 कमरों जलकर राख हुए हैं। इस घटना में मंदिर के भवन को भी नुक्सान पहुंचा है। प्रभावित परिवारों को फाैरी  राहत के तौर पर 48,000 रुपए और तिरपाल दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News