Himachal: झूठी फोन कॉल करने वालों पर एफ.आई.आर. करेगा अग्निशमन विभाग
punjabkesari.in Monday, Oct 20, 2025 - 12:25 PM (IST)

धर्मशाला, (विवेक): दीपावली के पर्व के दौरान आग जैसी झूठी फोन कॉल कर भ्रमित सूचना देने वाले संदिग्धों पर अग्निशमन विभाग द्वारा कानूनी कार्रवाई करते हुए एफ.आई.आर. जैसी कार्रवाई की जाएगी। दीपावली पर्व पर विभागीय तैयारियों को लेकर अग्निशमन विभाग के जिला अधिकारी कर्मचंद कश्यप ने बताया कि दीपावली के पर्व पर विभाग द्वारा सभी कर्मचारियों को स्टेशनों पर तैनात रहकर आगजनी जैसी संभावनाओं को लेकर पूरी तरह मुस्तैद कर दिया है।
उन्होंने बताया साथ ही सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करने के साथ कर्मचारी स्टेशन में तैनात रहकर 2 शिफ्टों में अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने बताया कि जिला भर में करीब 300 से अधिक कर्मचारियों सहित आगजनी की सुरक्षा के मद्देनजर मुख्य स्टेशन धर्मशा सहित 4 सबस्टेशनों व 11 फायर चौकियों को त्वरित कार्रवाई मोड पर रखा गया है। इसके तहत विभाग की 40 गाड़ियां व जिलाभर में स्थापित 97 हाइड्रैट भी हर स्थिति में तैयार हैं, जिनकी कार्यप्रणाली को भी विभाग द्वारा जांचा गया है। उन्होंने बताया कि आगजनी के मामलों को लेकर लोगों में काफी हद तक जागरूकता आई है। बीते साल दीपावली पर करीब 4-5 आगजनी के मामले ही दर्ज हुए थे।
एमरजैंसी में तैनात रहेगा स्टाफ
सी.एम.ओ. कांगड़ा डा. विवेक करोल ने बताया कि दीपावली के पर्व के दौरान एमरजैंसी वार्ड में भी मैडीकल ऑफिसर व स्टाफ तैनात रहकर हर मामले में उपचार के लिए उपलब्ध रहेंगे।