Himachal: JOA IT भर्ती प्रक्रिया काे लेकर एक्शन माेड में सरकार, सभी विभागों से मांगा खाली पदों का ब्याैरा
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 01:31 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): राज्य सरकार जेओए आईटी भर्ती प्रक्रिया की दिशा में आगे बढ़ी है। इसके तहत सभी सरकारी विभागों को नवगठित भर्ती निदेशालय को जेओए आईटी की भर्ती से संबंधित जानकारी मांगी गई है। इसमें इस श्रेणी के खाली व भरे हुए पदों का विवरण भी देना होगा। कार्मिक विभाग की तरफ से इस बारे सभी प्रशासनिक सचिवों व विभागाध्यक्षों को पत्र लिखा गया है।
इस पत्र में जॉब ट्रेनी योजना के बाद विभागों की जेओए आईटी की मांग बारे सारी जानकारी भर्ती निदेशालय को 8 अक्तूबर तक भेजने को कहा गया है। पत्र में लिखा गया है कि निर्धारित प्रपत्र में जानकारी निदेशालय को देनी होगी। किसी अन्य तरीके से भेजी गई जानकारी भर्ती निदेशालय स्वीकार नहीं करेगा।
कार्मिक विभाग ने पत्र में कहा है कि सरकार ने बीते 26 मार्च को भर्ती निदेशालय को गठन किया है। इसके गठन का उद्देश्य से जेओए आईटी व ग्रुप-सी के सभी पदों को भरना है। सरकार की तरफ से 19 जुलाई को जॉब ट्रेनी योजना घोषित की गई। जेओए आईटी व ग्रुप-सी की ठोस भर्ती प्रक्रिया की जानकारी भर्ती निदेशालय को देना अनिवार्य है।
विभागों को निदेशालय को बताना होगा कि इन पदों पर भर्ती का मानदेय कितना होगा? क्या इसे लेकर तथा पदों को भरने बारे वित्त विभाग से मंजूरी ली गई है? इसी तरह आरक्षण रोस्टर लागू किया गया है अथवा नहीं। भर्ती के पात्रता मानदंड और पाठ्यक्रम क्या होने चाहिए? इसकी सारी जानकारी को निर्धारित प्रपत्र पर भर्ती निदेशालय को भेजना होगा। विभागों को निदेशालय को यह भी जानकारी देनी होगी कि जेओए आईटी के कितने पद स्वीकृत हैं और इनमें से कितने भरे व कितने खाली हैं।