वशिष्ठ में साढ़े 3 मंजिला मकान में लगी भीषण आग, 70 लाख रुपए का नुकसान

punjabkesari.in Thursday, Feb 17, 2022 - 05:39 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन) : जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते वशिष्ठ गांव में दोपहर के समय एक साढ़े 3 मंजिला मकान में भीषण आग की चपेट में आकर राख हो गया। इस घटना में 70 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा साथ लगते मकान को बचा लिया गया है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। मिली जानकारी के अनुसार वशिष्ठ में प्रीतम चंद के मकान में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी।

ग्रामीण अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन अचानक आग काफी तेजी से भड़की और मकान जलकर राख हो गया। इस घटना में मकान में रखा हुआ सामान घर वाले बाहर नहीं निकाल पाए। वही आग लगने की सूचना मिलते ही मनाली पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। वहीं डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि प्रभावित परिवार को प्रशासन की ओर से 20 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान कर दी गई है तथा नियमों के अनुसार प्रशासन द्वारा अग्निकांड पीड़ित परिवार की मदद की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News