लदौड़ी पंचायत में देर रात दो दुकानों में लगी आग
punjabkesari.in Tuesday, Dec 28, 2021 - 03:47 PM (IST)

नूरपुर (संजीव महाजन) : नूरपुर उपमंडल के तहत आती लदोरी पंचायत में सोमवार देर रात आग लगने से एक दुकान और एक पशु औषधालय जल कर राख हो गया। स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू किया गया। वहीं पंचायत ने प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार लगाई है। लदोरी के उपप्रधान मनजीत सिंह ने बताया कि जब रात को अपने घर वापिस जा रहे थे तब उन्होंने दो दुकानों में आग लगी देखी। इस बात की सूचना उन्होंने ग्रामीणों को दी जिस पर गांव के लोगों ने मिलकर आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। वहीं इस बात की सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हलवाई की दुकान करने वाले रोशन सिंह ने बताया कि आग लगने की वजह से उनका हजारों का नुकसान हुआ है और उनके परिवार का पालन पोषण इसी दुकान के जरिये होता था। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनकी मदद की जाए। वहीं पंचायत प्रधान पार्वती देवी ने बताया कि इस मामले में एक हलवाई की दुकान व एक पशु औषधालय भी था जो आग की चपेट में आ गया है। घटना की सूचना वन मंत्री राकेश पठानिया को भी दी गई और प्रशासन को भी इस बारे अवगत करवा दिया है। पंचायत भी प्रशासन से यह गुहार लगाती है कि पीड़ित व्यक्ति को आर्थिक मदद दी जाए।