पत्र बम मामला : पूर्व सीपीएस नीरज भारती के खिलाफ एफआईआर दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Jun 16, 2021 - 12:25 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हाल ही में आए पत्र बम मामले में शिमला पुलिस ने पूर्व सीपीएस और ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक नीरज भारती के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एएसपी साइबर क्राइम शिमला ने नीरज भारती को 18 जून को हाजिर होने को कहा है। पुलिस ने पत्र बम वाली पोस्ट शेयर करने पर यह मामला दर्ज किया है।

नीरज भारती ने अपनी फेसबुक पर लिखा है कि कुछ दिन पहले एक पत्र बम निकला था। उन्होंने भी वह पोस्ट शेयर की थी। मगर बाद में यह सोचकर पोस्ट हटा दी थी कि हो सकता है किसी ने किसी के चरित्र हनन के लिए यह पत्र लिखा हो। आज उन्हें एएसपी साइबर क्राइम से 18 जून को हाजिर होने का फरमान मिला है। पुलिस के आदेशों में सिर्फ नम्बर और धाराएं ही लिखी थीं बाकी कोई जानकारी नहीं दी गई थी कि किस संदर्भ में केस दर्ज किया गया है।

बता दें कि हिमाचल के एक मंत्री के खिलाफ हाल ही में एक पत्र बम निकला है। सीएम जयराम ठाकुर ने मामले की जांच के आदेश दिए थे। मामले की जांच साइबर क्राइम कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News