Shimla: तेज रफ्तार कार की टक्कर से व्यक्ति की मौत, चालक के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Jan 10, 2026 - 07:49 PM (IST)

रामपुर बुशहर (संतोष): जिला शिमला के रामपुर उपमंडल के अंतर्गत नोगली में गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया। यहां एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 51 वर्षीय राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, घटना 9 जनवरी की रात करीब 10 बजे की है। पुलिस को दी गई शिकायत में चश्मदीद अनिल कुमार (19) निवासी सेरी (जिला मंडी) ने बताया कि एक स्विफ्ट डिजायर कार (HP-01A-7127) तेज रफ्तार में आई और पनवाड़ी निवासी प्रकाश (51) को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि प्रकाश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि कार को मुनीत (26) निवासी सरशवत, तहसील रामपुर चला रहा था। पुलिस की शुरुआती जांच में हादसे का कारण चालक की तेज रफ्तार और लापरवाही मानी जा रही है।

रामपुर पुलिस ने अनिल कुमार के बयान के आधार पर आरोपी कार चालक मुनीत के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 (तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाना) और 106(1) (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News