Bilaspur: शिलान्यास पट्टिका से छेड़छाड़, विभाग ने करवाया मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Jan 07, 2026 - 10:20 PM (IST)

घुमारवीं (जम्वाल): बहुउद्देश्यीय खेल परिसर घुमारवीं के निर्माण के शिलान्यास अवसर पर लगाई गई शिलान्यास पट्टिका पर लगे फोटो को खरोंचे जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग में कार्यरत जेई की शिकायत पर थाना घुमारवीं में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। लोक निर्माण विभाग के जेई ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीते 17 दिसम्बर को माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा बहुउद्देश्यीय खेल परिसर घुमारवीं के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया था।

शिलान्यास के दौरान स्थापित पट्टिका पर लगे फोटो को किसी अज्ञात व्यक्ति ने खरोंच दिया है। शिकायतकर्त्ता के अनुसार यह कृत्य सार्वजनिक संपत्ति से छेड़छाड़ की श्रेणी में आता है, जिससे सरकारी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी व्यक्ति की पहचान करते हुए उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर थाना घुमारवीं में मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News