Solan: क्राफ्ट मिल में श्रमिक की संदिग्ध मृत्यु, लापरवाही पर कंपनी प्रबंधन के विरुद्ध मामला दर्ज
punjabkesari.in Monday, Jan 12, 2026 - 10:05 PM (IST)
बरोटीवाला (पुष्पिंदर): क्राफ्ट कम्पनी में कार्यरत कामगार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक जीवन पासवान पुत्र मुरली पासवान उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी मोहनपुर, डाकघर बलवाहाट, जिला सहरसा, बिहार, जो पिछले लगभग 3 वर्षों से उक्त मिल में कार्यरत था, जो 11 जनवरी को 12 घंटे की ड्यूटी पूर्ण करने के उपरांत घर नहीं लौटा। परिजनों एवं सहकर्मियों द्वारा की गई तलाश के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल सका।
जिसे आज लगभग शाम 4 बजे फैक्ट्री परिसर में स्थित बॉयलर टैंक के अंदर मृत अवस्था में पाया गया। मौके की स्थिति का निरीक्षण करने पर प्रथम जांच में कंपनी प्रबंधन की लापरवाही सामने आने पर उनके विरुद्ध पुलिस थाना बरोटीवाला में धारा 125, 106 बीएनएस के अधीन अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा आगामी अन्वेषण कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस उपाधीक्षक अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की।

