बैक डोर एंट्री से हो रहीं चहेतों की भर्तियां : सत्ती

punjabkesari.in Monday, Jan 23, 2017 - 01:14 AM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार बैक डोर एंट्री से चहेते व रिश्तेदारों की भर्तियां कर रही है। उन्होंने कहा कि नियमों को ताक पर रखकर की जाने वाली ऐसी भर्तियां पढ़े-खिले योग्य बेरोजगार युवाओं के हितों के साथ सीधे तौर पर खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 31 दिसम्बर, 2015 को क्लास-थ्री व फोर के साक्षात्कार खत्म कर दिए लेकिन राज्य सरकार ने ऐसा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि इससे सरकार की नीयत पर शक हो रहा है। सत्ती ने शिमला से जारी बयान में कहा कि रोजगार कार्यालय में दर्ज आंकड़ों के हिसाब से राज्य सरकार ने सिर्फ 2 साल में 1,150 लोगों को ही रोजगार दिया है। 

प्रदेश सरकार को दी चुनौती
सत्ती ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार के 45,000 लोगों को रोजगार देने के दावों में कोई दम नहीं हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि यदि दम है तो पिछले 4 वर्षों में प्रदेश के सभी सरकारी व अद्र्धसरकारी क्षेत्रों में हुई भर्तियों के सभी आंकड़ों को जिलावार जनता के समक्ष श्वेत पत्र जारी करके सार्वजनिक किया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार चुनावी वायदों को पूरा करने में असफ ल रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को नई घोषणा करने से पहले चुनावी वायदों को पूरा करना चाहिए, जिसमें बेरोजगारी भत्ता देने सहित कई अन्य घोषणाएं शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News