कांगड़ा में किसानों को नहीं मिले बीज, निराश होकर वापस लौटे

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2024 - 10:40 PM (IST)

कांगड़ा (किशोर): धान, चरी व बाजरा के बीज लेने के लिए किसानों में हाहाकार मच गई है। बता दें कि ये बीज प्रदेश सरकार द्वारा सस्ते दामों पर कृषि विभाग के माध्यम से किसानों को दिए जाते हैं। इसके चलते किसान बरसात होने से पूर्व बीजों को अपने पास रखकर निश्चिंत हो जाते हैं तथा जैसे ही बरसात आती है तो वे अपने खेतों में जाकर इन्हें बीज लेते हैं। किसान कई दिनों से बीज आने का इंतजार कर रहे थे तथा विभाग के अधिकारी उन्हें मंगलवार या बुधवार की आने की संभावना जता रहे थे। जैसे ही किसानों को इस बात की जानकारी मिली तो कृषि विभाग केंद्र वीरता में भीड़ लगनी शुरू हो गई। आसपास क्षेत्र के कई गांवों से किसान महिलाएं व पुरुष बीज लेने के लिए सुबह ही पहुंच गए।

भीड़ को देखते ही विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने डिपो का शटर बंद कर दिया तथा एक-एक करके अंदर बुलाकर कुछ ही लोगों को बीज बांटे। वीरता ग्राम पंचायत प्रधान का कहना है कि इससे तो अच्छा सरकार को चाहिए कि बीजों की सप्लाई ग्राम पंचायत में दी जाए ताकि हर पंचायत के हर किसान को बीज आसानी से उपलब्ध हो सकें। कृषि विभाग के विषयवाद विशेषज्ञ राम चंद ने किसानों से अपील है कि वे घबराएं नहीं। समय रहते सभी को बीज उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। अभी हाल ही में उन्हें 40 क्विंटल चरी घास का बीज, 3 क्विंटल धान का बीज, 10 क्विंटल बाजरा का बीज आया है, लेकिन उनके पास 200 क्विंटल चरी का बीज, 30 क्विंटल धान तथा 50 क्विंटल बाजरा आना है। बरसात आने से पूर्व सभी को बीज उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News