28 दिन बाद मिला किसान का बर्फ में दबा शव

punjabkesari.in Tuesday, May 12, 2020 - 05:43 PM (IST)

शिमला : हिमस्खलन में दबे किसान का शव 28 दिन बाद बरामद हुआ है। मामला हिमाचल के लाहौल स्पीति जिले का है। शव को पोस्टमार्टम के लिए केलांग लाया गया है। बरगुल गांव का किसान राजेंद्र 13 अप्रैल को खेत में काम करने के दौरान हिमखंड की चपेट में आ गया था। इसके बाद आईटीबीपी, रोहतांग टनल रेस्क्यू टीम, पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने कई दिन तक बर्फ में राजेंद्र की तलाश की थी। शव की तलाश करने का ऑपरेशन बीच में रोका था क्योंकि एवंलांच का दायर काफी ज्यादा था और रेस्क्यू ऑपरेशन को बीच में ही रोकना पड़ा था।

सोमवार को ग्रामीणों ने हिमखंड को पिघलाने के लिए पानी का बहाव इस ओर मोड़ दिया। हिमखंड का कुछ हिस्सा पिघलने से बर्फ के नीचे किसान का एक बाजू नजर आया और इसके बाद पंचायत ने जिला प्रशासन और पुलिस को इसकी जानकारी दी। केलांग के मूलिंग पंचायत के बरगुल गांव में हिमखंड गिरने से किसान चपेट में आ गया था। हिमखंड इतना बड़ा था कि इसका बर्फ करीब एक किलोमीटर के दायरे में फैल गई। किसान राजेंद्र (42) निवासी बरगुल खेत में काम कर रहा था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News