Una: 1991 में बनी फर्जी लीज डीड...2024 में हुआ खुलासा, अब कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ केस
punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 06:13 PM (IST)
अम्ब (अश्विनी): एक वरिष्ठ नागरिक द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने भूमि से जुड़े कथित फर्जीवाड़े के मामले में आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह मामला अदालत के आदेश पर दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्त्ता गांव के 75 वर्षीय व्यक्ति ने बताया कि उनके मामा ने वर्ष 1999 में अपनी संपूर्ण संपत्ति की एक पंजीकृत वसीयत उनके सहित अन्य के पक्ष में की थी। मामा का निधन वर्ष 2000 में हो गया था।
जब शिकायतकर्त्ता ने वर्ष 2024 में इस वसीयत के आधार पर जमीन का इंतकाल करवाने का प्रयास किया तो पता चला कि भूमि को 99 वर्षों के लिए पहले ही लीज पर चढ़ाया जा चुका है। शिकायत के अनुसार आरोपियों ने वर्ष 1991 में एक फर्जी लीज डीड तैयार करवाई, जिसमें मृतक के स्थान पर जाली अंगूठा निशान करवाए गए थे। इस कथित जाली दस्तावेज को नोटरी पब्लिक के समक्ष पंजीकृत भी किया गया।
शिकायतकर्त्ता के अनुसार उस समय तैनात एक प्रक्रिया सर्वर द्वारा गलत रिपोर्ट लगाई गई कि मृतक व्यक्ति ने सम्मन लेने से इंकार किया, जबकि संबंधित व्यक्ति 5 वर्ष पहले ही मृत्यु को प्राप्त हो चुका था। शिकायतकर्त्ता के अनुसार यह पूरी कार्रवाई एक सोची-समझी आपराधिक साजिश के तहत की गई, जिसके माध्यम से मूल्यवान भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया गया।
शिकायतकर्त्ता के अनुसार शिकायत पर कार्रवाई न होने के कारण मामला पुलिस अधीक्षक, डीएसपी तथा थाना प्रभारी को भी भेजा गया परंतु कार्रवाई न होने पर शिकायतकर्त्ता ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद न्यायालय ने मामला दर्ज करने के आदेश जारी किए। थाना प्रभारी अम्ब रूप सिंह ने बताया कि अदालत के निर्देश पर पुलिस ने इस प्रकरण में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

