पूर्व सैनिक को महंगी पड़ गई ये गलती, शातिरों ने खाते से उड़ाए 4 लाख

punjabkesari.in Saturday, Oct 03, 2020 - 09:29 PM (IST)

शाहतलाई (हिमल): तलाई थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत नघियार का एक पूर्व सैनिक ठगी का शिकार हो गया। शातिरों ने पूर्व सैनिक के खाते से 4 लाख 9 हजार रुपए निकाल लिए। ठगी का पता लगने पर पूर्व सैनिक ने पुलिस थाना तलाई में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस को दी शिकायत के अनुसार नघियार पंचायत के एक पूर्व सैनिक को गत 22 सितम्बर मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने उन्हें बताया कि वह शिमला की एसबीआई ब्रांच से बात कर रहा है और उनके खाते का एटीएम कार्ड बंद हो रहा है तो इसे पुन: चालू करवाने के लिए वह अपने बैंक खाते व एटीएम कार्ड का नंबर बताएं जिसके बाद उन्हें एक पिन नंबर आएगा, उसे बताने के पश्चात आपका एटीएम कार्ड पुन: चालू  हो जाएगा।

झांसे में आकर पूर्व सैनिक ने उपरोक्त डिटेल शातिरों से सांझा कर दी लेकिन कुछ समय पश्चात पूर्व सैनिक को लगा कि कहीं वह ठगी का शिकार न हो जाए तो उसने बैंक को सूचना देकर अपना अकाऊंट बंद करवा दिया। 2 दिन बाद पूर्व सैनिक ने बैंक की तलाई ब्रांच स्थित अपने खाते से 50 हजार रुपए निकलवाए लेकिन अकाऊंट बंद करवाना भूल गया। जब वह शनिवार को फिर से बैंक से पैंसों की निकासी करने के लिए गया तो उसे पता चला कि उनके खाते से 4 लाख 9 हजार रुपए निकाल लिए गए हैं। पुलिस थाना प्रभारी कर्म चंद ने कहा कि नघियार पंचायत के पूर्व सैनिक ने ठगी की शिकायत दर्ज करवाई है। मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News