2 बार आयोजित की प्रवेश परीक्षा, नि:शुल्क कोचिंग के लिए मिले मात्र 72 विद्यार्थी
punjabkesari.in Thursday, Sep 29, 2022 - 04:27 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय व डाॅ. अंबेडकर फाऊंडेशन के सहयोग से डॉ. अम्बेदकर उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया गया है, जिसमें अनुसूचित जाति के 100 अभ्यर्थियों को यूपीएससी की परीक्षा के लिए नि:शुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी। इस उत्कृष्टता केंद्र का विधिवत शुभारंभ 6 अक्तूबर को होने जा रहा है। हालांकि कक्षाएं पहली अक्तूबर को ही शुरू हो जाएंगी। विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता अकादमिक और केंद्र के निदेशक प्रो. प्रदीप कुमार ने बताया कि नि:शुल्क कोचिंग के लिए सीयू की ओर से 2 बार प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई है लेकिन विद्यार्थियों में जानकारी का अभाव व रुझान कम होने के कारण 100 सीटें नहीं भर पाई हैं। करीब 72 ही विद्यार्थियों का चयन हुआ है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here