हिमाचल के 36 स्कूलों में English Language Lab शुरू, शिक्षा मंत्री ने Online किया शुभारंभ (Video)

punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2019 - 04:59 PM (IST)

शिमला (योगराज): हिमाचल प्रदेश के बच्चों में अंग्रेजी भाषा में अच्छी पकड़ बनाने के मकसद से सरकार ने 36 सरकारी स्कूलों में इंगलिश भाषा लैब स्थापित कर दी है, जिसका शुभारंभ शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिमला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बालूगंज से ऑनलाइन किया। भाषा लैब से प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में  पढ़ने वाले बच्चों को अंग्रेजी भाषा को सीखने में मदद मिलेगी।
PunjabKesari

36 विद्यालयों को पायलट आधार पर किया चयनित

पहले चरण में 36 विद्यालयों को पायलट आधार पर चयनित किया गया है, जिसके परिणाम आने के बाद प्रदेश के बाकी विद्यालयों में भी सरकार इंगलिश भाषा लैब की शुरूआत करेगी। सरकार ने वर्ष 2018-19 बजट में इंगलिश भाषा लैब शुरू करने का प्रावधान किया था। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा है कि लैब से बच्चों को अपनी अंग्रेजी सुधारने में मदद मिलेगी, जिससे वे भविष्य में हर कम्पीटिशन में मजबूती से भाग ले सकें।
PunjabKesari

विद्यार्थियों के 3 उद्देश्य होंगे पूरे

इंगिलश भाषा लैब में बच्चों को अध्याय पुस्तिका भी दी जाएगी। लैब से मुख्य रूप से विद्यार्थियों के 3 उद्देश्य स्वाध्याय, सुदृढ़ सामग्री सॉफ्टवेयर के साथ मैप किया हुआ और निगरानी व मूल्यांकन भी होगा।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News