दवा कंपनी के कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कर्मचारियों ने किया हंगामा

punjabkesari.in Friday, Jul 30, 2021 - 06:26 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): पांवटा साहिब उपमंडल की एक दवा निर्माता कंपनी के एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक की संदिग्ध मौत के बाद कंपनी के कर्मचारियों ने परिसर के बाहर हंगामा कर दिया। जानकारी के अनुसार कर्मचारी कांगड़ा जिले का बताया जा रहा है। वह हाल ही में छुट्टी काट कर कंपनी में लौटा था। सूचना मिलते ही पुलिस टीम कंपनी में पहुंच गई थी लेकिन देखते ही देखते कंपनी परिसर में सैंकड़ों लोग एकत्रित हो गए। बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस थाना से अतिरिक्त फोर्स बुलानी पड़ी।
PunjabKesari, Emloyee Crowd Image

पत्नी बोली-कंपनी प्रबंधन के रवैए से तनाव में था राकेश

जानकारी के अनुसार युवक राकेश छुट्टी काट कर कंपनी में लौटा था। उसके आते ही प्रबंधन ने उसे नोटिस थमा दिया, जिससे वह तनाव में था। मौके पर पहुंची मृतक की पत्नी ने बताया की वह कंपनी प्रबंधन के रवैए के कारण तनाव में था। कर्मचारियों के हंगामे के बाद तहसीलदार वेदप्रकाश अग्निहोत्री मौके पर पहुंचे तथा कर्मचारियों से बात कर माहौल को शांत करवाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लग पाएगा। डीएसपी बीर बहादुर ने बताया की एक युवक की मौत के बाद कर्मचारियों ने हंगामा कर दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News