चुनाव आयोग के उड़नदस्तों ने कांगड़ा-बिलासपुर में पकड़े 7.57 लाख

punjabkesari.in Sunday, Nov 05, 2017 - 11:59 PM (IST)

कांगड़ा/बिलासपुर: चुनाव आयोग द्वारा हिमाचल प्रदेश में गठित उड़नदस्तों ने कांगड़ा व बिलासपुर जिला में 7.57 लाख की नकदी बरामद की है। पहले मामले में कांगड़ा जिला के अंतर्गत आते संसारपुर टैरेस टोल बैरियर पर शनिवार रात करीब 11:30 बजे चुनाव आयोग के उड़नदस्ते ने बाइक सवार 2 व्यक्तियों से 4,67,400 रुपए बरामद किए। संसारपुर टैरेस बैरियर पर उड़नदस्ता जब देर रात वाहनों की चैकिंग कर रहा था तो उसी दौरान बाइक सवार 2 लोगों किशन गोपाल व जगदीप कुमार निवासी पंजाब की तलाशी लेने पर उनके बैग से ये नकदी बरामद हुई। नकदी का दोनों कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सके। पुलिस चौकी इंचार्ज ए.एस.आई. शेर सिंह ने बताया कि नकदी कब्जे में ले ली गई है। जब्त राशि को आर.ओ. देहरा के पास जमा करवा दिया जाएगा।

पिकअप गाड़ी से 2,89,940 रुपए बरामद 
दूसरे मामले में बिलासपुर जिला के अंतर्गत आते श्री नयना देवी पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब उन्होंने रात के समय चैकिंग के दौरान लगभग 1 बजे गड़ामोड़ा में कीरतपुर से बिलासपुर की तरफ  आ रही पिकअप गाड़ी से 2,89,940 रुपए बरामद किए। यह गाड़ी भुंतर के लिए जा रही थी। गाड़ी में 2 लोग सवार थे। डी.एस.पी. ने बताया कि रीपर सिंह पुत्र जागरन सिंह सरदूलगढ़ पंजाब व उसका साथी जब तक पैसे के बारे में व्यापक जानकारी नहीं देंगे तब तक पैसा वापस नहीं होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News