शिक्षा मंत्री के OSD के खिलाफ कांग्रेस ने चुनाव आयोग में की शिकायत

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2019 - 10:35 AM (IST)

शिमला (योगराज): हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज के ओएसडी डॉक्टर मामराज पुंडीर के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दी है। कांग्रेस का आरोप है कि शिक्षा मंत्री के ओएसडी मामराज पुंडीर एक सरकारी अध्यापक है। सरकारी विभाग ने कार्यरत होने के चलते सर्विस बुक के नियमानुसार किसी राजनीतिक पार्टी का प्रचार नहीं सकते है लेकिन मामराज पुंडीर खुले तौर पर अपने फेसबुक पेज में भाजपा का प्रचार कर रहे हैं।

लोकसभा चुनावों में भाजपा के पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं जो कि चुनाव आचार संहिता और सरकारी नौकरी के दौरान नियमों का उल्लंघन है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मामले को लेकर शिकायत की है और मामराज पुंडीर ओएसडी पद से बर्खास्त करने की है साथ ही मामले को लेकर सख्त कानूनी कारवाई और विभागीय जांच की मांग की है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News