BJP सांसद के खिलाफ DGP को E-Mail से भेजी शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

punjabkesari.in Thursday, Apr 16, 2020 - 11:11 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): पूर्व डिप्टी एडवोकेट जनरल विनय शर्मा ने मंडी के सांसद रामस्वरु प शर्मा पर कोविड-19 महामारी के दौरान विभिन्न कानून के उल्लंघन का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने प्रदेश पुलिस महानिदेशक को ई-मेल के माध्यम से एक शिकायत पत्र भेजते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर भी पत्र को पोस्ट किया है जो काफी वायरल हो रहा है।

विनय शर्मा ने पत्र में उल्लेख किया है कि सांसद ने बिना सूचना दिए हिमाचल की सीमा में प्रवेश किया है और इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को भी नहीं दी गई है। उन्होंने कहा है कि सांसद कुछ दिन पूर्व लॉकडाऊन के दौरान 3 अन्य लोगों के साथ दिल्ली से मंडी पहुंचे थे। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री ने सभी देशवासियों को जहां हैं, वहीं रहने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय व राज्य सरकार की गाइंडलाइंस की अनुपालना करने के भी निर्देश दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News