सुधीर शर्मा ने सीएम सुक्खू के खिलाफ दर्ज करवाई प्राइवेट क्रिमिनल शिकायत

punjabkesari.in Tuesday, Apr 09, 2024 - 06:54 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने मंगलवार को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के खिलाफ जिला सत्र न्यायालय धर्मशाला में प्राइवेट क्रिमिनल शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत दर्ज करवाने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत में सुधीर शर्मा ने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू विभिन्न मंचों पर कह रहे हैं कि 9 विधायक 15-15 करोड़ रुपए में बिके हैं और इन विधायकों के सरगना सुधीर शर्मा थे, साथ ही यह भी कह रहे हैं कि हो सकता है कि सुधीर शर्मा को 15 करोड़ रुपए से ज्यादा मिले होंगे। 

सुधीर शर्मा ने कहा कि सीएम इस तरह के बेबुनियाद आरोप सार्वजनिक मंचों और मीडिया में लगा रहे हैं। इसी के चलते उन्होंने मंगलवार को सीआरपीसी की धारा 199 के अंतर्गत सीएम के खिलाफ क्रिमिनल शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने इस संदर्भ में पुलिस में भी शिकायत की थी लेकिन उम्मीद नहीं है कि पुलिस शिकायत पर कार्रवाई करेगी क्योंकि उनसे विश्वास उठ चुका है। उन्होंने कहा कि पुलिस को मुख्यमंत्री के इशारे पर नहीं नाचना चाहिए। सीएम के खिलाफ आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत सीधा मामला बनता है और मुझे देश की न्यायपालिका और न्यायालय पर पूर्ण विश्वास है कि शिकायत पर कार्रवाई होगी। 

सुधीर शर्मा ने कहा कि अभी तक कुछ ही तथ्य आए हैं और हम सबूतों के साथ बोल रहे हैं। सीएम पर उनके व्यक्तिगत आरोप नहीं हैं, तथ्यों और सबूतों के आधार पर जहां-जहां भ्रष्टाचार हुआ है, उसे जनता के सामने उजागर कर रहा हूं जबकि सीएम व्यक्तिगत आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में पहले भी ऐसा होता रहा है, शुरूआत सीएम ने की है, अंत हम करेंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News