Chamba: SIU टीम के हाथ लगी सफलता, चम्बा-तीसा मार्ग पर चरस के साथ धरा नशा तस्कर

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 07:02 PM (IST)

तीसा (सुभानदीन): चम्बा जिले में पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई (एसआईयू) की टीम ने चम्बा-तीसा मार्ग पर गश्त के दौरान रखालू माता मंदिर के पास एक वर्षाशालिका से 525 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान टिकरीगढ़ निवासी अशोक कुमार के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम बघेईगढ़, टिकरीगढ़, कपाड़ीमोड़ और मधुवाड़ जैसे क्षेत्रों में गश्त पूरी करने के बाद वापस चम्बा लौट रही थी। इसी दौरान देर रात रखालू माता मंदिर के पास बनी एक वर्षाशालिका (शैड) के नजदीक एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में खड़ा दिखाई दिया। व्यक्ति ने हाथ में एक बैग पकड़ा हुआ था और अंधेरे में किसी का इंतजार कर रहा था। जैसे ही उसने पुलिस गाड़ी की लाइट देखी, वह घबरा गया और शैड के दरवाजे की ओर जाने लगा। उसकी इस हरकत पर टीम को शक हुआ। पुलिस टीम ने तुरंत गाड़ी रोककर उससे पूछताछ की, लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।

शक गहराने पर जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से 525 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी अशोक कुमार को तुरंत हिरासत में ले लिया और उसके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम  के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी से यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह यह चरस कहां से लाया था और इसे किसे बेचने वाला था। एसपी चम्बा ने मामले की पुष्टि की है और कहा है कि नशा माफिया के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News