Bilaspur: कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर कार से चिट्टा बरामद, कांगड़ा के 2 युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 03:16 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): पुलिस थाना सदर की टीम ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर एक कार से 7.19 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार सदर थाना पुलिस ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर मंडी-भराड़ी में नाका लगाया था तथा आने-जाने वाले वाहनों का निरीक्षण किया जा रहा था।
इस दौरान कीरतपुर की तरफ से एक कार (एचपी 37ई-6259) आई। पुलिस ने संबंधित कार को निरीक्षण के लिए रोका। कार में 2 युवक सवार थे। पुलिस को सामने देखकर कार सवार युवक घबरा गए। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो डैशबोर्ड में रखे एक पॉलिथिन के लिफाफे से यह चिट्टा बरामद हुआ। मौके पर जब इलेक्ट्रॉनिक तराजू से इसका वजन किया गया तो यह 7.19 ग्राम पाया गया।
आरोपियों की पहचान कार चालक मोहित (22) निवासी भनाड़ (पालमपुर) और हिमांशु राणा (28) निवासी कोन्ना, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ सदर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की आगामी जांच की जा रही है।