शिमला में डांस और ड्रामा प्रतियोगिता की धूम, 22 राज्यों की संस्कृति की दिखेगी झलक (Video)

punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2019 - 05:20 PM (IST)

शिमला (योगराज): आल इंडिया आर्टिस्ट एसोसिएशन के 64वें आल इंडिया ड्रामा और डांस प्रतियोगिता का शिमला के कालीबाड़ी हाल में आगाज हो गया है। इस बार 22 राज्यों के 1 हजार से ज्यादा प्रतिभागी कलाकार प्रतियोगिता में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इस बार का मुकाबला काफी कड़ा रहने वाला है। प्रतियोगिता में 320 नृत्य और 300 नाटकों का मंचन किया जाएगा। प्रतियोगिता में 22 राज्यों की अनूठी संस्कृति और सभ्यता की झलक लोगों को देखने को मिलेगी। ‘‘भाभी जी घर पर हैं’’ नाटक के लीडिंग एक्टर रोहिताश गौड़ इस प्रतियोगिता को आयोजित कर रहे हैं।
PunjabKesari, Rohitash Gaud Image

उभरते हुए युवा कलाकारों को मंच प्रदान करना है उद्देश्य

उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य उभरते हुए युवा कलाकारों को मंच प्रदान करना है। युवाओं को नशे से बचाने के लिए भी इस तरह की प्रतियोगिता और टी.वी. के रियलिटी शो मोटीवेट करने का काम करते हैं। युवाओं की एनर्जी को सही दिशा में लगाने के लिए संस्था काम रही है। हिमाचल प्रदेश में भी प्रतिभाओं की कमी नही है लेकिन युवाओं को मंच नहीं मिल पाता है।
PunjabKesari, Drama And Dance Image

सांस्कृतिक परेड में हिस्सा लेंगे आल इंडिया आर्टिस्ट एसोसिएशन के कलाकार

आल इंडिया आर्टिस्ट एसोसिएशन के कलाकार पहली बार शिमला समर फैस्टीवल में भव्य सांस्कृतिक परेड में हिस्सा लेंगे। रोहिताश्व गौड़ मूल रूप से शिमला के ही रहने वाले हैं और टी.वी. जगत में कई नाटकों में अपनी कला का जलवा दिखाकर काफी नाम भी कमा चुके हैं।
PunjabKesari, Rohitash Gaud Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News