शिमला में डांस और ड्रामा प्रतियोगिता की धूम, 22 राज्यों की संस्कृति की दिखेगी झलक (Video)
punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2019 - 05:20 PM (IST)
शिमला (योगराज): आल इंडिया आर्टिस्ट एसोसिएशन के 64वें आल इंडिया ड्रामा और डांस प्रतियोगिता का शिमला के कालीबाड़ी हाल में आगाज हो गया है। इस बार 22 राज्यों के 1 हजार से ज्यादा प्रतिभागी कलाकार प्रतियोगिता में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इस बार का मुकाबला काफी कड़ा रहने वाला है। प्रतियोगिता में 320 नृत्य और 300 नाटकों का मंचन किया जाएगा। प्रतियोगिता में 22 राज्यों की अनूठी संस्कृति और सभ्यता की झलक लोगों को देखने को मिलेगी। ‘‘भाभी जी घर पर हैं’’ नाटक के लीडिंग एक्टर रोहिताश गौड़ इस प्रतियोगिता को आयोजित कर रहे हैं।
उभरते हुए युवा कलाकारों को मंच प्रदान करना है उद्देश्य
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य उभरते हुए युवा कलाकारों को मंच प्रदान करना है। युवाओं को नशे से बचाने के लिए भी इस तरह की प्रतियोगिता और टी.वी. के रियलिटी शो मोटीवेट करने का काम करते हैं। युवाओं की एनर्जी को सही दिशा में लगाने के लिए संस्था काम रही है। हिमाचल प्रदेश में भी प्रतिभाओं की कमी नही है लेकिन युवाओं को मंच नहीं मिल पाता है।
सांस्कृतिक परेड में हिस्सा लेंगे आल इंडिया आर्टिस्ट एसोसिएशन के कलाकार
आल इंडिया आर्टिस्ट एसोसिएशन के कलाकार पहली बार शिमला समर फैस्टीवल में भव्य सांस्कृतिक परेड में हिस्सा लेंगे। रोहिताश्व गौड़ मूल रूप से शिमला के ही रहने वाले हैं और टी.वी. जगत में कई नाटकों में अपनी कला का जलवा दिखाकर काफी नाम भी कमा चुके हैं।