Shimla: राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले हिमाचल के खिलाड़ियों को मिलेंगे सर्टीफिकेट

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 06:03 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): राष्ट्रीय वालीबाल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों को जल्द सर्टीफिकेट मिलेंगे। इसके लिए खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश युवा सेवाएं एवं खेल विभाग में जाकर अपने सर्टीफिकेट प्राप्त कर सकते हैं। यदि किसी खिलाड़ी तो आपात स्थिति सर्टीफिकेट की जरूरत है तो वे विभाग के कार्यालय में जाकर अपने सर्टीफिकेट ले सकते हैं, जबकि शेष खिलाड़ियों को डाक के माध्यम से सर्टीफिकेट भेजे जाएंगे।

राष्ट्रीय वालीबाल प्रतियोगिता 6 से 13 जनवरी तक जनवरी में हुई थी। इसके बाद खिलाड़ियों को प्रतियोगिता से जुड़े उनके सर्टीफिकेट समय पर जारी न होने के बाद उन्होंने खेल विभाग के कार्यालय के चक्कर लगाने शुरू कर दिए थे, लेकिन सर्टीफिकेट न मिलने की वजह से उनमें रोष बढ़ने लगा था, क्योंकि सर्टीफिकेट न मिलने की वजह से कई खिलाड़ी प्रो वालीबाल लीग में आवेदन नहीं कर पा रहे थे।

इसके अलावा राष्ट्रीय वालीबाल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले इन खिलाड़ियों को टीए-डीए न मिलने के बीच इससे संबंधित फाइल स्वीकृति के लिए भेज दी गई है। इस संबंध में हिमाचल प्रदेश युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के अतिरिक्त निदेशक हितेश आजाद ने कहा कि खिलाड़ियों को उनके सर्टीफिकेट वितरित किए जा रहे हैं। खिलाड़ी अपने सर्टीफिकेट विभाग के कार्यालय से भी प्राप्त कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News