उपचुनाव में बेटे के टिकट की दावेदारी पर बोले किशन कपूर, कहा- किसी का रिश्तेदार होना गुनाह नहीं

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2019 - 10:22 AM (IST)

ऊना(अमित शर्मा): कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने जाने के बाद सांसद किशन कपूर की निगाह अब धर्मशाला उपचुनाव पर है। उपचुनाव में बेटे की दावेदारी को लेकर उन्होंने कहा किसी का रिश्तेदार होना गुनाह नही फील्ड में काम करने वाले को ही टिकट मिलेगा। वहीं कश्मीर से 370 हटाये जाने के बाद हिमाचल से 118 हटाने को लेकर उठ रही आवाज पर उन्होंने कहा कि 370 और 118 में दिन रात का अंतर है। वहीं रमेश धवाला और इंदु गोस्वामी के जरिए खुलकर सामने आई भाजपा की लड़ाई को किशन कपूर ने हल्का फुल्का मतभेद बताया और शीघ्र ही इसके सुलझने की बात भी कही।
PunjabKesari

वहीं अपने ही गठबंधन वाले अकाली दल के सुखबीर बादल के बयान पर कपूर कुछ भी कहने से बचते रहे। उनहोंने कहा कि हिमाचल में नौकरी करने वालो और लंबे समय तक हिमाचल में रहने वालों को घर बनाने के लिए 118 की अनुमति के बाद भूमि मिल जाती है और सरकारों ने निवेश को आकर्षित करने के लिए समय समय पर 118 में संशोधन भी किये है । लेकिन कश्मीर और हिमाचल को एक साथ जोड़ना उचित नही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News