एस.सी.वी.टी. परीक्षा का परिणाम घोषित
punjabkesari.in Saturday, Nov 25, 2023 - 08:25 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने एस.सी.वी.टी. परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है। उक्त परीक्षा में कुल 1592 विद्यार्थी अपीयर हुए, जिसमें से 1495 पास हुए हैं। हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सचिव अशोक पाठक के मुताबिक परिणाम की कुल प्रतिशतता 93.91 रही है। प्रथम वर्ष में कुल 1099 विद्यार्थी परीक्षा में मौजूद रहे, जिनमें से 1032 विद्यार्थी पास हुए हैं, जिनमें 56 विद्यार्थी ग्रेस अंक लगाने के उपरांत उत्तीर्ण हुए हैं। दूसरे वर्ष के 457 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से 427 पास हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रथम वर्ष री-अपीयर एक विद्यार्थी बैठा, जोकि पास हुआ। कन्वेशनल (एस.पी.ए.) के 36 विद्याॢथयों में से 35 पास हुए हैं।