धर्मशाला में इस गांव के लोगों ने किया उपचुनाव का बहिष्कार, पोलिंग बूथ से बनाई दूरी

punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2019 - 05:39 PM (IST)

धर्मशाला: नगर निगम के वार्ड नंबर-2 के अंतर्गत आने वाले धर्मकोट के साथ लगते हेनी गांव से कोई भी मतदाता वोट डालने नहीं पहुंचा है। दोनों ही पार्टियों के नुमाइंदे लोगों के घर-घर जाकर वोट करने की अपील कर रहे हैं लेकिन लोग अभी तक मत का प्रयोग करने नहीं पहुंचे हैं। बता दें कि सड़क का निर्माण न होने से गुस्साए लोगों ने उपचुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया था। हालांकि लोगों को सीएम जयराम ठाकुर से सड़क निर्माण के लिए आश्वासन भी मिला था। इसके बावजूद अभी तक लोग अपने निर्णय पर अड़े हैं।

बूथ नंबर-1में डालना है वोट

बता दें कि धर्मपुर बूथ नंबर-1में इन लोगों ने वोट डालना है। बूथ पर अभी तक 45 फीसदी के करीब वोटिंग हो चुकी है लेकिन हेनी गांव के लोग अपने निर्णय पर कायम दिख रहे हैं। उधर, सहायक निर्वाचन अधिकारी और एसडीएम हरीश गज्जू का कहना है कि मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। अभी तक मतदान के बहिष्कार जैसी कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News