Kangra: न्यायिक हिरासत में भेजे इंस्पैक्शन की एवज में रिश्वत लेने वाले दोनों प्रोफैसर

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2024 - 10:31 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): जिला कांगड़ा के पालमपुर क्षेत्र में फार्मेसी इंस्टीच्यूट की इंस्पैक्शन करने और रिपोर्ट देने की एवज में साढ़े 3 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार दोनों प्रोफैसर को 27 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। विजीलैंस ने बुधवार को दोनों आरोपियों के रिमांड समाप्त होने के बाद न्यायालय में पेश किया। विजीलैंस नॉर्थ जोन की ओर से मामले के हर पहलू की जांच पड़ताल की जा रही है। साथ ही दोनों प्रोफैसर की यूनिवर्सिटी प्रबंधन को भी इनके बारे सूचना दे दी गई है। बता दें, राकेश चावला निवासी फरीदकोट पंजाब और पुनीत कुमार निवासी बरनाला पंजाब को विजीलैंस की टीम ने रक्कड़ पुलिस थाना के अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर साढ़े 3 लाख रुपए की राशि के साथ गिरफ्तार किया था। राकेश चावला फरीद यूनिवर्सिटी पंजाब और पुनीत केंद्रीय विवि बठिंडा में तैनात हैं।

फार्मेसी काऊंसिल ऑफ इंडिया ने प्रोफैसरों को पालमपुर के फार्मेसी इंस्टीच्यूट के निरीक्षण के लिए भेजा था। प्रोफैसर फार्मेसी कोर्स शुरू करने के संबंध में रिपोर्ट तैयार कर जब वापस जा रहे थे तो रक्कड़ में नाके पर विजीलैंस ने उन्हें पकड़ लिया था। गुप्त सूचना मिली थी कि रिपोर्ट की एवज में उन्होंने साढ़े 3 लाख रुपए रिश्वत ली थी। मौके पर विजीलैंस टीम ने आरोपियों से साढ़े 3 लाख रुपए बरामद भी किए थे और राशि के संबंध में कोई भी संतोषजनक जानकारी नहीं दे पाए थे। विजीलैंस की जांच के दौरान यह भी सामने आया था कि जो राशि आरोपियों से जब्त हुई थी, उन नोटों की गड्डी पर एक बैंक की पालमपुर स्थित ब्रांच का कागज भी लगा था। उधर, एसपी विजीलैंस धर्मशाला बलवीर सिंह ने बताया कि आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। मामले में हर पहलू की छानबीन की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News