Kangra: ज्वालामुखी के कालीधार जंगल में मिला शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 11:35 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_11_34_488045309death.jpg)
ज्वालामुखी, (नितेश): सुरानी हनुमान मंदिर के समीप कालीधार के जंगल में ज्वालामुखी पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जंगल में पड़ा शव लगभग 20 से 25 दिन पुराना है जोकि क्षत-विक्षत हालत में मिला है। ऐसे में पुलिस इसकी शिनाख्त करने में जुट गई है। बहरहाल पुलिस ने शव को पहचान के लिए शवगृह देहरा में सुरक्षित रखा है जिसका 72 घण्टे के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा ताकि व्यक्ति की मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
पुलिस को आशंका है कि कहीं ढांक से गिरकर व्यक्ति की मौत न हुई हो क्योंकि पुलिस ने जिस जगह से शव बरामद किया है वहां गहरी खाई है। मामले की पुष्टि डी.एस.पी. ज्वालामुखी आर.पी. जसवाल ने की है। बता दें कि बुधवार को कुछ महिलाएं जंगल में पशुचारा लेने गई थीं। इसी बीच उन्होंने व्यक्ति के शव को देखा और इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ज्वालामुखी विजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस सहित फोरेंसिक टीम ने उक्त क्षेत्र का जायजा लिया, साथ ही इस मामले को लेकर साक्ष्य जुटाने की कोशिश की।
पुलिस के अनुसार ज्वालामुखी और खुंडियां सब-डिवीजन के तहत बीते समय में ऐसी कोई भी गुमशुदगी की रिपोर्ट उनके पास नहीं आई है जिससे उक्त शव की शिनाख्त हो सके। पुलिस के अनुसार अन्य थानों में भी संपर्क कर इस व्यक्ति के शव के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है।