Kangra: BDO रिश्वत मामला : आरोपी तीन दिन की विजीलैंस हिरासत में

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 07:38 PM (IST)

देहरा (सेठी): उपमंडल देहरा के प्रागपुर विकास खंड अधिकारी (बीडीओ) वीरेंद्र कुमार कौशल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद तीन दिन की विजीलैंस हिरासत में भेजा गया है। उन्हें 20 फरवरी तक हिरासत में रखा जाएगा। यह मामला तब सामने आया जब कडोआ पंचायत की प्रधान रीना देवी ने आरोप लगाया कि बीडीओ कौशल ने 1.5 लाख रुपए की धनराशि जारी करने के बदले 10,000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी।

प्रधान की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विजीलैंस धर्मशाला की टीम ने 17 फरवरी को बीडीओ को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद, आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन की विजीलैंस हिरासत में भेजा गया है। इस दौरान, विजीलैंस टीम मामले की विस्तृत जांच करेगी और आवश्यक साक्ष्य एकत्रित करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News