Kangra: 33 वर्षीय विवाहिता ने उठाया यह खौफनाक कदम, मौ#त

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 10:34 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): भवारना थाना के अंतर्गत आज एक 33 वर्षीय विवाहिता को जहरीला पदार्थ खाने के बाद उपचार के लिए डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा लाया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उपचार के दौरान कुछ देर में उसकी मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह महिला काफी समय से मानसिक तनाव में थी।

उसका कई साल से मानसिक रोग विशेषज्ञ के पास इलाज चल रहा था। पुलिस ने बताया कि उसने एक बार पहले भी अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। पुलिस के अनुसार आज उसने फिर जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उन्होंने बताया कि किसी परिजन ने किसी प्रकार का कोई शक जहर नहीं किया है। पुलिस ने भारतीय सुरक्षा अधिनियम की धारा 194 तहत मामला दर्ज कर मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News