Kangra: देहरा पुलिस ने व्यक्ति को चरस व शराब के साथ किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 02:58 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_14_58_399226848arrested2.jpg)
देहरा (राजीव): देहरा पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत सोमवार को पाईसा में एक व्यक्ति से 82 ग्राम चरस और 8 बोतल देसी शराब बरामद की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिहोटी खुर्द पंचायत निवासी अशोक कुमार अपनी सुमो गाड़ी से पाईसा की ओर जा रहा था। इसी बीच पुलिस की टीम ने उसे तलाशी के लिए रोका। तलाशी लेने पर गाड़ी से 82 ग्राम चरस और 8 बोतल देसी शराब बरामद हुई। बताया जा रहा है कि आरोपी पाईसा में दुकान करता है और पुलिस को कुछ समय से उक्त व्यक्ति के नशे के अवैध कारोबार में शामिल होने की सूचनाएं मिल रहीं थी।
पुलिस आरोपी पर नजर बनाए हुए थी। सोमवार को पुलिस ने उक्त व्यक्ति को चरस व शराब सहित पकड़ा है। इससे पहले भी देहरा पुलिस बीते दिनों चार लोगों को चिट्ठा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है इनमें एक व्यक्ति को देहरा पुलिस ने पंजाब के होशियारपुर से गिरफ्तार किया है। डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में और गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है।