Kangra: बीड़ व राजगुंधा में 3 युवकों से चरस बरामद

punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 02:51 PM (IST)

पपरोला: थाना बीड़ के अंतर्गत पुलिस टीम ने बीते रविवार को दो अलग-अलग जगहों पर 3 लोगों से चरस बरामद की है। पहले मामले में पुलिस टीम ने रात 8:30 बजे लैंडिंग साईट चौगान से बीड़ की ओर पैदल आ रहे 24 वर्षीय युवक अर्जुन पुत्र सुरेश निवासी म्योट बरोट से 93 ग्राम चरस बरामद की। डीएसपी बैजनाथ अनिल शर्मा ने बताया कि उक्त युवक पुलिस टीम को देखकर घबरा गया था। इस दौरान युवक ने एक लिफाफा झाड़ियों में फैंका जिससे चरस बरामद की गई।

वहीं दूसरे मामले में बिलिंग के समीप राजगुंधा रोड पर गुप्त सूचना के आधार पर दो युवकों गिरीश ठाकुर पुत्र भगत सिंह निवासी कोठी कोहड़ व सूर्या पुत्र अमर सिंह गांव नलहोता बडाग्रां से 454 ग्राम चरस बरामद की। डीएसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद टीम ने राजगुंधा रोड पर उक्त युवकों के पीठू बैग की तालाशी के दौरान चरस बरामद की है। उन्होंने बताया कि तीनों युवकों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News