Kangra: एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला को मिली 3 आईपीएल मैचों की मेजबानी

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2025 - 09:21 PM (IST)

धर्मशाला (विवेक): बीसीसीआई द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन आईपीएल-2025 के शैड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। इसके तहत एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला को 3 आईपीएल मैचों की मेजबानी करने का मौका मिला है। बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया द्वारा जारी अधिसूचना के तहत इस सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच केकेआर के होम ग्राऊंड ईडन गार्डन्स में 22 मार्च को खेला जाएगा, वहीं आईपीएल 2025 का फाइनल 25 मई को खेला जाएगा।

वहीं धर्मशाला स्टेडियम में 4 मई को शाम साढ़े 7 बजे पंजाब किंग्स की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ अपना लीग मैच खेलेगी, जबकि 8 मई को शाम साढ़े 7 बजे पंजाब का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा। वहीं 11 मई को दोपहर साढ़े 3 बजे पंजाब की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ स्टेडियम में उतरेगी।

13 शहरों में खेले जाएंगे आईपीएल 2025 के मैच
आईपीएल के 18वें सीजन के मैच कुल 13 शहरों में खेले जाएंगे। यह मैच लखनऊ, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, अहमदाबाद, विशाखापट्टनम, गुवाहाटी, बेंगलुरु, न्यू चंडीगढ़, जयपुर, दिल्ली, कोलकाता और धर्मशाला में खेले जाएंगे, जबकि पंजाब किंग्स की टीम अपने घरेलू मैदान हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला में मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के साथ भिड़ेगी।

आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने पहले ही 3 मैचों की मेजबानी के दिए थे संकेत
आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने हाल ही में बिलासपुर में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ के शुभारंभ पर ही धर्मशाला स्टेडियम को आईपीएल के 3 मैचों की मेजबानी के आयोजन से संबंधित संकेत दे दिए थे। ऐसे में इस स्टेडियम को 3 मैचों की मेजबानी मिलने का श्रेय कहीं न कहीं अरुण धूमल को जाता है।

सचिव एचपीसीए धर्मशाला अवनीश परमार का कहना है कि एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला को आईपीएल के इस सीजन में 3 मैचों की मेजबानी मिलना एसोसिएशन के लिए गर्व की बात है। मैचों की मेजबानी को लेकर स्टेडियम को तैयार करने के लिए जोरो-शोरों से कार्य किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News