Kangra: खड्ड में मिला युवती का शव, पुलिस कर रही जांच

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 07:08 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): पुलिस चौकी योल के तहत आती इक्कू खड्ड पुल के पास एक युवती का शव बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि यह युवती साथ लगते क्षेत्र की है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को साढ़े 3 से पौने 4 बजे के करीब पुलिस को युवती के शव के इक्कू खड्ड के पुल के समीप मिलने की सूचना मिली थी। सूत्रों के अनुसार युवती की आयु करीब 20 से 22 साल बताई जा रही है।

इसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच के तहत युवती के परिजनों से संपर्क कर उनके बयान कलमबद्ध किए हैं। इसके साथ ही पुलिस इस शव से संबंधित जांच को आगे बढ़ा रही है। उधर, इस बारे पुलिस चौकी योल प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा इस मामले में शव को अपने कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News