Kangra: अनियंत्रित हाेकर नाले में गिरी कार, चालक सुरक्षित

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 04:17 PM (IST)

पंचरुखी: पंचरुखी के समीप कैलाशपुर-मछुई सड़क पर रात के समय कार अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। जानकारी के अनुसार कार में अकेला चालक ही था जोकि पंचरुखी में दुकान चलाता है। बता दें कि कुछ दिन पहले पंचरुखी-तिनबड़ मुख्य मार्ग डंगा व ल्हासे गिरने से पूर्णतया बंद हो चुका है जिस कारण करोड़ी से अम्बोटू-बरखड़ी मार्ग ही वैकल्पिक मार्ग है लेकिन यह रास्ता इतना संकरा है कि वाहन चालकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। रात के समय बारिश के कारण रास्ते का सही पता न लगने के कारण कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी तथा चालक सुरक्षित है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News