Kangra: भदरोया के 2 कुख्यात नशा तस्कर हैरोइन के साथ गिरफ्तार, एक पर 10 तो दूसरे पर पहले से दर्ज हैं 3 मामले

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 12:39 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): इंदौरा पुलिस ने विभिन्न आपराधिक प्रवृत्तियों व नशा तस्करी में कुख्यात 2 नशा तस्करों को धर दबोचा। पुलिस ने उनसे 13.01 ग्राम हैरोइन भी बरामद की है। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस थाना इंदौरा के अधीन रैहन-इंदौरा वाया मौकी मार्ग पर मलाहड़ी स्थित कांगड़ में नाकाबंदी के दौरान गाड़ी में सवार विकास कुमार (30) पुत्र सरदारी लाल व विशाल कुमार (28) पुत्र यशपाल सिंह, दोनों निवासी गांव व डाकघर भदरोया, तहसील इंदौरा व जिला कांगड़ा के कब्जे से 13.01 ग्राम हैरोइन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। इस पर पुलिस ने उक्त कार व पकड़ी गई हैरोइन को कब्जे में लेकर उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना इंदौरा में एनडीपीएस अधिनियम के अधीन पंजीकृत करके उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

आरोपियों पर दर्ज मामलों की डिटेल
एसपी अशोक रत्न ने बताया कि इस अभियोग में गिरफ्तार दोनों आरोपी कुख्यात नशा तस्कर हैं, जिनमें से एक पर विभिन्न आपराधिक गतिविधियों व नशा तस्करी के 10 तो दूसरे पर 3 मामले पहले से ही दर्ज हैं। आरोपी विकास कुमार के विरुद्ध 7 अक्तूबर 2014 को पुलिस थाना नूरपुर, 10 फरवरी 2016 को पुलिस थाना नूरपुर में विभिन्न धाराओं के तहत मामलों सहित 14 जुलाई 2021 को पुलिस थाना डमटाल में 6 ग्राम हैरोइन व 429 रिडले कैप्सूल, 5 जुलाई 2015 को पुलिस थाना सदर, पठानकोट पंजाब में, 19 दिसम्बर 2016 को थाना डिविजन नंबर 1, पठानकोट, 2 फरवरी 2020 को अटैम्पट टू मर्डर ( जान लेने का प्रयास) या मामला पुलिस थाना नंगल भूर ( पंजाब ) में, 23 नवम्बर 2020 को पुलिस थाना डमटाल में जुआ निरोधक अधिनियम का मामला,10 नवम्बर 2023 को पुलिस थाना डमटाल में ही 5.67 ग्राम हैरोइन, 6 अगस्त 2023 को डिविजन नंबर 02 थाना पठानकोट में नशा तस्करी का मामला व 11 अप्रैल 2024 को पुलिस थाना बैजनाथ में भी नशा तस्करी के मामले दर्ज हैं। आरोपी विशाल के विरुद्ध भी पुलिस थाना डमटाल में 2 व पठानकोट थाना में एक मामले सहित आपराधिक गतिविधियों व नशा तस्करी के कुल 3 मामले दर्ज हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News