Kangra: धर्मशाला से लुधियाना चली HRTC बस ने बीच रास्ते में छाेड़ा यात्रियाें का साथ, ऑनलाइन रिकॉर्ड में हुआ बड़ा खुलासा
punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 08:15 PM (IST)

देहरा (सेठी): हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसें अब यात्रियों के लिए भरोसे का साधन कम और परेशानी का कारण ज्यादा बनती जा रही हैं। आए दिन रास्तों में हांफती, रुकती और खराब होती इन बसों की हालत अब यात्रियों की सहनशीलता की परीक्षा लेने लगी है। ऐसा ही एक मामला उस समय सामने आया जब धर्मशाला से लुधियाना जा रही निगम की बस बीच रास्ते में ही दम तोड़ गई।
जानकारी के अनुसार धर्मशाला से लुधियाना जा रही एचआरटीसी की बस एनएच-503 रानीताल-मुबारिकपुर पर ढलियारा बाजार में खराब हो गई। बस के बीच सड़क में खराब हाेने लंबा जाम लग गया। बस सवारियों से भरी थी, लेकिन अपने गंतव्य पर पहुंचने से पहले ही दम तोड़ गई। बस चालक ने बताया कि सैंटर बैरिंग की रबड़ निकलने से बस को आगे ले जाना मुश्किल है। बस के खराब होने पर परिचालक ने यात्रियों को किराया वापस कर दिया। इसके बाद सभी सवारियों को एक दूसरी बस में बैठाकर होशियारपुर तक रवाना किया ताकि यात्री किसी तरह अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।
धर्मशाला से लुधियाना जा रहे यात्री कृष्ण ने कहा कि बस 11 और 12 बजे के करीब धर्मशाला से चली थी और 2 बजे के करीब ढलियारा पहुंचते ही खराब हो गई। कंडी रोड से बैठे अजय ने कहा कि निगम की बसें अक्सर धोखा दे जाती हैं। बस में ही सफर कर रहे शशि ने कहा कि विभाग को लंबे सफर पर बस भेजने से पहले मैकेनिकली चैक करनी चाहिए। बच्चों के साथ बस में सफर कर रही अंजू ने कहा कि वह लुधियाना जा रही थी, लेकिन बस बीच रास्ते में ही खराब हो गई।
2013 में रजिस्टर्ड है बस, टैक्स भी हो चुका खत्म
वहीं इस बस की डिटेल जब ऑनलाइन देखी गई तो बस 2013 में रजिस्टर्ड हुई है और इसके टैक्स भी 30 जून 2025 को खत्म हो चुके हैं। यानि बस बिना टैक्स के सड़क पर दौड़ रही है।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक