लाला जी ने राष्ट्र सेवा और पंजाब में शांति बहाली की मुहिम में दे दी प्राणों की आहुति : मुकेश अग्निहोत्री

punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2023 - 05:56 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): अमर शहीद लाला जगत नारायण जी ने राष्ट्र की सेवा और पंजाब में शांति बहाली की मुहिम में जान की बाजी लगा दी। इस मुहिम में उन्होंने अपने प्राणों की आहुति तक दे दी। लाला जगत नारायण को पंजाब ही नहीं पूरा देश याद करता है। यह बात ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में पंजाब केसरी समूह द्वारा अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 42वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित किए गए रक्तदान शिविर में विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत करते हुए उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कही। उन्होंने कहा कि आज सब यहां लाला जगत नारायण की पुण्यतिथि पर एकत्रित हुए हैं और बहुत ही पुण्य का कार्य रक्तदान शिविर के जरिए पंजाब केसरी समूह कर रहा है।

लाला जी पंजाब केसरी समूह के संस्थापक रहे और उन्होंने देशभक्ति की अलख पूरे राष्ट्र में जगाई। उन्होंने पत्रकारिता में बहुत बड़ा साम्राज्य स्थापित किया और उत्तर भारत का बहुत ही अग्रणीय समाचार पत्र समूह है जिसकी पूरे भारत में धाक और साख है। उन्होंने समाजसेवा और पत्रकारिता जगत में अमिट छाप छोड़ी है व सबसे बड़ा कार्य उन्होंने राष्ट्र के लिए करते हुए पंजाब में शांति बहाली का कार्य किया। आज भी सब याद करते हैं कि उस समय अलगाववादी ताकतों ने किस तरह अराजकता फैला रखी थी। उस दौर में जिन शख्सियतों ने कार्य किया उन्हें याद रखना चाहिए। लाला जगत नारायण भी युगों-युगों तक याद रखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब केसरी समूह ने समाजसेवा की अलख पूरे राष्ट्र में जगाई है। इसी कड़ी में अनेक संस्थाएं इसी पुनीत कार्य में जुटी हुई हैं।

लाला जगत नारायण जी ने समाज के भले के लिए कुर्बान किया था अपना जीवन : रायजादा
इस मौके पर ऊना सदर से पूर्व विधायक सतपाल रायजादा ने कहा कि रक्तदान एक महादान है और पंजाब केसरी समूह द्वारा आयोजित यह शिविर सराहनीय कदम है। अमर शहीद लाला जगत नारायण जी आज भी सबके लिए प्रेरणास्त्रोत रहे हैं जिन्होंने समाज के भले के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया। पंजाब केसरी समूह द्वारा लाला जी के आदर्शों को कायम रखा गया है और इस समाचार पत्र समूह की विश्वसनीयता आज भी कायम है।

पंजाब केसरी समूह समय-समय पर करता रहता है समाजसेवा के कार्य : महेंद्र सिंह 
रक्तदान शिविर के मुख्यातिथि एडीसी महेन्द्र सिंह गुर्जर ने कहा कि पंजाब केसरी समूह द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविरों सहित समाजसेवा कार्य करता रहता है जोकि सराहनीय कार्य है। ऐसे पुनीत कार्यों से समाज को एक सकारात्मक दिशा मिलती है जिससे स्वच्छ समाज का निर्माण होता है।

पंजाब केसरी समूह का पंजाब में शांति बहाली में रहा है योगदान : वीरेंद्र कंवर
रक्तदान शिविर में शिरकत करते हुए पूर्व मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि पंजाब केसरी समूह का पंजाब में शांति बहाली में योगदान रहा है और जम्मू कश्मीर में भी प्रभावितों के लिए यह कार्य करता है जोकि सराहनीय कदम है। सबको ऐसे कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।

लाला जगत नारायण जी की समाज निर्माण में रही है अहम भूमिका : विवेक
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव विवेक शर्मा ने कहा कि अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की समाज निर्माण में अहम भूमिका रही है। निर्भिक पत्रकारिता के लिए आज भी लाला जी को सम्मान के साथ देश भर में याद किया जाता है। पंजाब केसरी समूह ने इस गरिमा को आज भी कायम रखा है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News