Himachal: अग्निहोत्री के खिलाफ विपक्ष रच रहा साजिश, सहकर्मी के साथ खड़े रहना मेरे DNA में : विक्रमादित्य
punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 06:29 PM (IST)

शिमला (भूपिन्द्र): लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के खिलाफ विपक्ष षड्यंत्र रच रहा है। उन्होंने कहा कि अपने सहकर्मी के साथ खड़े रहना मेरे डीएनए में है। सहकर्मी होने के नाते वह उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के साथ खड़े हैं। मीडिया से बातचीत में मुकेश अग्निहोत्री को लेकर उनकी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर पूछे सवाल के जवाब में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि विपक्ष के नेता कांग्रेस के नेताओं, मंत्रियों व विधायकों को टारगेट करते रहते हैं तथा हर तरीके से षड्यंत्र करते रहते हैं, जो सही नहीं है। प्रदेश के विकास के लिए सभी को मिलकर चलना चाहिए।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के खिलाफ भाजपा के कुछ साथी साजिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री प्रदेश के बड़े कद के नेता हैं और वह 5 बार हरोली से चुनाव लड़े तथा पांचों बार चुनाव जीते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार में सब ठीक है। वह प्रदेश में वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं। भाजपा नेताओं को उनके द्वारा हरोली में किए विकास से तकलीफ है। वहां पर मेलों में भाग लेने व रोजगार मेले आयोजित कर रहे हैं। इससे भाजपा नेताओं को परेशानी है तथा उनके खिलाफ साजिशें रचने का काम कर रहे हैं। प्रदेश के विकास में सभी को मिलजुल कर आगे बढ़ना होगा।
वीरभद्र को एक धड़े ने सीएम नहीं बनाया, 6 बार सीएम बनने के लिए दम, हौसला व सबका समर्थन चाहिए
विक्रमादित्य सिंह ने वीरभद्र सिंह गुट के खिलाफ की जा रही कथित साजिश के सवाल के जवाब में कहा कि वीरभद्र सिंह प्रदेश के 6 बार सीएम रहे। वह किसी विशेष धड़े के सहयोग से सीएम नहीं बने। 6 बार सीएम बनने के लिए दम, हौसला व सबका समर्थन चाहिए। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह सबके थे। ऐसे में एक-दो घटनाओं का जिक्र करना छोटी सोच है। उन्होंने कहा कि वह पुरानी बात पर नहीं जाना चाहते। हमें वर्तमान व भविष्य की बात करनी चाहिए, क्योंकि जो दौर निकल गया वह इतिहास के पन्नों में विलीन हो गया है, जिसे मिटाया नहीं जा सकता है। ऐसे में हमें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करना चहिए।
पाकिस्तान के खिलाफ होनी चाहिए मुंहतोड़ कार्रवाई
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मुंहतोड़ कार्रवाई होनी चाहिए। कांग्रेस पार्टी व देश का हर नागरिक इस बात पर प्रधानमंत्री के साथ है। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि शिमला से कार्यालय स्थानांतरित करना प्रशासनिक निर्णय है। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिमला में भीड़-भाड़ कम करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और इसके लिए जाठिया देवी में टाऊनशिप बनाई जा रही है।