Shimla: आईटीबीपी जवानों ने देश की सेवा के साथ निभाया एक और फर्ज
punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 05:34 PM (IST)

रामपुर बुशहर (नोगल): आईटीबीपी जवानों ने देश की सेवा के साथ एक और फर्ज निभाया जिसकी हर जगह सराहना हो रही है। आईटीबीपी 43वीं वाहिनी के जवानों ने खनेरी के महात्मा गांधी चिकित्सा सेवाएं परिसर में रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर का आयोजन रक्तदान सेवा परिवार सोसायटी रामपुर के सौजन्य से किया गया। रक्तदान सेवा परिवार सोसायटी के अध्यक्ष नीतीश भारती ने बताया कि सोसायटी द्वारा आयोजित किया जाने वाला यह 53वां शिविर है।
आज के शिविर में 43वीं वाहिनी आईटीबीपी ज्योरी के 25 जवानों ने रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि उपरोक्त अस्पताल में कुछ दिनों से ओ पॉजिटिव रक्त की कमी चल रही थी। इसे पूरा करने के लिए आईटीबीपी के जवानों ने 25 यूनिट रक्तदान किया। नीतीश भंडारी ने आईटीबीपी के जवानों का इस पुनीत कार्य के लिए आभार जताया है।