NH किनारे बन रही बिल्डिंग मामले में हरकत में आया विभाग, जमीन की पैमाइश कर मालिक को भेजा नोटिस
punjabkesari.in Friday, Apr 16, 2021 - 07:34 PM (IST)

बनखंडी (राजीव): बगलामुखी मंदिर के पास लोक निर्माण विभाग के एक बड़े अधिकारी द्वारा एनएच किनारे बिल्डिंग निर्माण को लेकर एनएच प्रशासन हरकत में आ गया है। शुक्रवार को एनएच विभाग देहरा के जेई पुष्पेंद्र ठाकुर मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया। गौरतलब है कि एनएच किनारे पीडब्ल्यूडी के एक बड़े अधिकारी द्वारा द्वारा बिल्डिंग के निर्माण कार्य को लेकर वीरवार को बनखंडी पंचायत के प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने विरोध जताया था।
जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों ने एनएच किनारे लगे सांकेतिक बोर्ड को उखाड़ने, समेली सड़क के साथ लोहे के एंगल लगाने और प्राचीन बावड़ी को दबाने के आरोप उक्त अधिकारी पर जड़े थे। इसके बाद हरकत में आए एनएच प्रशासन ने मौके पर पैमाइश की। जेई पुष्पेंद्र ठाकुर ने बताया कि विभाग द्वारा उक्त जमीन के मालिक को डाक के माध्यम से नोटिस भेज दिया है। उन्होंने बताया कि उक्त जगह से सड़क किनारे लगाए गए एंगल हटा दिए गए हैं और उखाड़ा गया सांकेतिक बोर्ड लगा दिया गया है, लेकिन उनके द्वारा लगाया गया शैड अभी वहीं मौजूद है।
एनएच विभाग देहरा के सहायक अभियंता महिंद्र पाल भाटिया ने कहा कि जेई को निर्देश देकर मौके पर भेजा था। वहीं उक्त अधिकारी द्वारा जो सांकेतिक बोर्ड उखाड़ा गया था वह दोबारा लगा दिया गया है। सड़क किनारे लगाए गए एंगल हटवा दिए गए हैं। उक्त अधिकारी ने जो शैड वहां बनाया है वह हमारी कंट्रोल विड्थ के बाहर है और जब कभी इसे हटाने की जरूरत हुई तो विभाग बिना किसी नोटिस के शैड को हटा देगा। वहीं लोक निर्माण विभाग के एसई मोहिंद पाल ने बताया कि इस बारे में ज्यादा कोई जानकारी नहीं है।