सोझा के पंडला नाला में क्रैश बैरियर से टकराई बाइक, पर्यटक की खाई में गिरने से मौत

punjabkesari.in Friday, May 19, 2023 - 09:47 PM (IST)

बंजार (लक्ष्मण): एनएच-305 घियागी-सोझा सड़क पर पंडला नाला की तीखी ढलान के समीप क्रैश बैरियर से टकराने के बाद एक बाइक सवार पर्यटक गहरी खाई में जा गिरा, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पर्यटक बाइक (डीएस 8एससीएफ-5986) पर सवार होकर जलोड़ी से बंजार की ओर आ रहा था कि इसी दौरान अचानक तीखी ढलान होने व ब्रेक न लगने के कारण बाइक मोड़ पर क्रैश बैरियर से जा टकराई। वहीं बाइक सवार पर्यटक तारक नाथ सरकार (42) पुत्र एसपी सरकार, प्लाट संख्या 52, 53ए वशिष्ठ पार्क, सागरपुर पश्चिम दक्षिण दिल्ली 110046 हवा में उछल कर गहरी खाई में गिर गया। 

स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा कुछ बाइक सवारों सहित स्थानीय निवासियों की मदद से शव को गहरी खाई से निकाल कर एम्बुलैंस के माध्यम से सिविल अस्पताल बंजार पहुंचाया। डीएसपी बंजार शेर सिंह ठाकुर ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News