Una: कार की टक्कर से राजमिस्त्री की माैत, 4 बच्चाें के सिर से उठा पिता का साया...परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 06:50 PM (IST)

जोल (नरेन्द्र): धर्मशाला-चंडीगढ़ मुख्य मार्ग पर बड़ूही बाजार से आगे गांव दिलवां में हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की माैत हाे गई। जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार रात्रि उस समय हुआ जब व्यक्ति सड़क पार कर था। इस दाैरान एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया। कार चालक ने मानवता दिखाते हुए घायल को तुरंत अम्ब अस्पताल पहुंचाया, जहां से डाॅक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे ऊना अस्पताल रैफर कर दिया।
ऊना में गंभीर हालत को देखते हुए उसे चंडीगढ़ पीजीआई भेजने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन जख्मों की ताव न सहते हुए उसने ऊना अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद पुलिस के लिए मृतक की पहचान करना मुश्किल हो गया था, क्योंकि उसके पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला। मंगलवार शाम पुलिस ने उसकी बाजू पर बने टैटू के आधार पर शिनाख्त की। मृतक की पहचान सोनू पुत्र धर्म चंद, निवासी वार्ड नंबर-4 बड़ूही के रूप में हुई है।
सोनू राजमिस्त्री का काम करता था और गरीब परिवार से संबंध रखता था। उसके परिवार में 3 छोटी बेटियां और एक बेटा है। घर में कमाने वाला अकेला वही था। बताया जा रहा है कि सोनू का एक भाई पहले ही सड़क हादसे में अपनी जान गंवा चुका है। अब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। शिनाख्त में देरी के कारण शव ऊना अस्पताल के शव गृह में सुरक्षित रखा गया है। बुधवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। थाना प्रभारी अनिल उपाध्याय ने बताया कि हादसे में शामिल कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और वाहन को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।